पति से मनमुटाव पर पत्नी ने किया गंगनहर में कूदने का प्रयास

रूड़की। पति से मनमुटाव हुआ तो पत्नी गंगनहर में कूदने के लिए रुडक़ी आ पहुंची। गनीमत रही थी मौके पर पुलिस पहुंच गई और महिला को गंगनहर में कूदने से बचा लिया। महिला की काउंसलिंग कर एक परिचित के सुपुर्द को कर दिया गया है। भगवानपुर निवासी महिला रायपुर स्थित दवा फैक्ट्री में कार्य करती है। फिलहाल दंपति में मनमुटाव चल रहा है। पति अलीगढ़ में रह रहा है। सोमवार रात दंपति की फोन पर बातचीत हुई। बताया गया है कि फोन पर दोनों के बीच पारिवारिक बात को लेकर विवाद हो गया। मनमुटाव इतना बढ़ा कि दोनों में गाली-गलौज शुरू हो गई। मंगलवार सुबह मनमुटाव के चलते पत्नी रुडक़ी आ पहुंची और सोलानी पार्क के ईद-गिर्द घूमने लगी। इस दौरान महिला ग्रिल पर चढ़ गई। इस बीच सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस की टीम वहां से गुजर रही थी। पुलिस ने जैसे ही महिला को गंगनहर में छलांग लगाते हुए देखा तो मौके की ओर दौड़ पड़ी। पुलिस ने महिला को गंगनहर में कूदने से बचा लिया। पुलिस की तत्परता देखकर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की हौसला अफजाई की। पूछताछ के लिए महिला को कोतवाली लाया गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि दंपति में मनमुटाव चला आ रहा है। जिसको लेकर पत्नी आत्महत्या करने के इरादे से रुडक़ी पहुंची थी। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि पति से मनमुटाव को लेकर महिला ने गंगनहर में कूदने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने महिला को बचा लिया। एक परिचित को कोतवाली बुलाकर महिला की काउंसलिंग कर घर भेज दिया गया है।