जांच अधिकारी को सौंपे लेखपाल के खिलाफ साक्ष्य

रुडक़ी। हिस्सा प्रमाण पत्र बनाने के एवज में किसान से रुपये लेने का लेखपाल का वीडियो वायरल होने के मामले में जांच अधिकारी को साक्ष्य सौंपे गए। लक्सर तहसील के लेखपाल संदीप कुमार का वीडियो 15 अगस्त् को वायरल हुआ था। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने लेखपाल को निलंबित कर तहसीलदार मुकेश चंद रमोला को जांच सौंप दी थी। जांच अधिकारी ने इस प्रकरण को लेकर लोगों से सबूत या बयान देने की सार्वजनिक सूचना जारी की थी। गुरुवार को खानपुर के लालचंदवाला निवासी किसान और अधिवक्ता देवेंद्र कुमार ने तहसीलदार से मिलकर बताया कि लेखपाल ने उन्हीं का प्रमाणपत्र बनाकर दिया था और पैसे भी उन्हीं से लिए थे। उन्होंने इस मामले से संबंधित ऑडियो व वीडियो रिकार्डिंग भी तहसीलदार का सौंपी है। तहसीलदार रमोला ने बताया कि जो रिकार्डिंग उन्हें दी गई है, उसकी जांच कराई जाएगी।


Exit mobile version