अपहरण और दुराचार मामले का वांछित गिरफ्तार, निकला कोरोना संक्रमित

रुडकी। अपहरण और दुराचार के एक मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। सोमवार को उसे चालान करने के बाद कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही थी। उससे पहले उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया। उसे कोविड सेंटर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार 16 मार्च को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री कक्षा आठ की छात्रा है। वह परीक्षा देने के लिए घर से स्कूल गई थी। स्कूल के बाहर ही खड़े दो युवकों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर अपहरण कर लिया था। कई दिनों के बाद किशोरी बदहवास अवस्था में गांव के बाहर मिली थी। होश में आने पर उसने दो लोगों को नामजद कर दुराचार की बात कही थी। पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी मोईन निवासी ग्राम टांडा भंनेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करने जाने की तैयारी की जा रही थी। उससे पहले उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया गया। जहां पर उसका कोविड टेस्ट भी हुआ, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। पुलिस ने अधिकारियों को सूचना दी। एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी को कोविड केयर सेंटर भेजकर कोर्ट में रिपोर्ट भेज दी है।

पुलिस टीम के सैंपल लिए: अपहरण और दुराचार के आरोप में वांछित आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम के भी सैंपल लेकर जांच की जा रही है। उन्हें रिपोर्ट आने तक क्वारंटीन रहने के लिए कहा गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version