पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, बुआ ने भी दिया साथ

कपकोट/बागेश्वर। दिनांकः 22-07-2020 को वादी गिरीश चन्द्र सिंह पुत्र श्री उमेद सिंह निवासी- ग्राम- शामा, थाना- कपकोट, जिला- बागेश्वर द्वारा थाना कपकोट में तहरीर दी थी कि दिनांकः 11-07-2020 को मुझे सूचना मिली कि मेरी दीदी भवानी देवी की मृत्यु हो गयी है। जिसे देखने पर मुझे पूर्ण आशंका है कि मेरी दीदी भवानी देवी ने आत्महत्या नहीं की है अपितु दीदी को ससुराल वालों द्वारा मारा गया है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना हाजा में मु0अ0सं0- 72/20, धारा- 302/201 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुवे पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा थानाध्यक्ष कपकोट को प्रकरण में जांच कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस उपाधीक्षक कपकोट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट थाना कपकोट द्वारा प्रकरण में जांच व सूचना संकलन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा मय पुलिस टीम के आज दिनांकः 23-07-2020 को भवानी देवी की हत्या में शामिल अभियुक्त उसके पति भूपाल सिंह व बुआ तुलसी देवी को भनार (कपकोट) से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट थाना कपकोट, उ0नि0 लोकेश रावत, आरक्षी भगत राम, आरक्षी खुशाल राम, आरक्षी प्रदीप रौतेला, म0 आरक्षी शारदा शामिल रहे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version