
रुड़की(आरएनएस)। पति की मौत होने के पांच घंटे बाद अचानक पत्नी की भी मौत हो गई। दंपति के शवों को एक साथ सपुर्द ए खाक किया गया। रुड़की गुलाब नगर निवासी 60 वर्षीय अकबर कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। सोमवार को उनकी मौत हो गई थी। परिवार के लोग उनको दफनाने की तैयारी कर रहे थे कि इस बीच 58 वर्षीय पत्नी असगरी की भी अचानक मौत हो गई। बताया गया है कि महिला की मौत पति की मौत के सदमे से हुई है।





