पथरी में बिजली कटौती से जनता परेशान, कारोबारियों को भी नुकसान

हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी के कई गांवों में बुधवार को तीन घंटे बिजली गुल रही। साथ ही भट्टीपुर फीडर से जुड़े के ग्रामीण क्षेत्रों में तीन घंटे से ज्यादा देर तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे डेढ़ लाख की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं उद्योगों के संचालन पर भी असर पड़ा। 33 केवी विद्युत उप संस्थान पथरी और भट्टीपुर के बिजली फीडर से जुड़े धनपुरा, घिससुपुरा, अम्बुवाला, पथरी विस्तापित, पुरषोत्तमनगर, पदार्था, वन गुर्जर बस्ती, रानीमाजरा, टिकोला, डोबनगर, घोसीपुरा, शाहपुर, धारीवाला, बादशाहपुर, नसिरपुर कला, भट्टिपुर, कुंडी, चांदपुर, कुन्हारी, सुल्तानपुर क्षेत्र में तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे इन क्षेत्रों में लगे उद्योगों का संचालन नहीं हो सका। बिजली कटौती के कारोबारी भी परेशान रहे। उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। 10 बजे से एक बजे तक बिजली कटौती की गई थी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version