01/04/2024
ई रिक्शा चोर गैंग का भंड़ाफोड़, चार आरोपी दबोचे

हरिद्वार(आरएनएस)। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने शहर से ई रिक्शा चोरी करने वाले गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन ई रिक्शा बरामद कर लिए। आरोपी ई रिक्शा को बेचने की तैयारी में लगे थे। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि बैरागी कैंप बजरीवाला निवासी ओम सिंह का ई रिक्शा चोरी हो गया था। इसके अलावा टिबड़ी के भूप सिंह, पीठ बाजार के संजीव के ई-रिक्शा भी चोरी हो गए थे। बताया कि ई रिक्शा चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। इसके बाद घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई।