पैथोलॉजी लैब का शटर उखाड़ कर मशीनें चोरी

रुड़की। लंढौरा में पैथोलॉजी लैब का शटर उखाड़ कर खून की जांच करने की मशीनें और बैटरा इनवर्टर चोरी कर लिया गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश कर रही है। लंढौरा बस अड्डे के पास स्थित कॉलोनी में बिझौली निवासी आश मोहम्मद और जबरदस्तपुर निवासी इरफान ने पार्टनरशिप में पैथोलॉजी लैब कर रखी है। रविवार रात को लैब का शटर उखाड़ कर सेल काउंटर, बायोकेमेस्ट्री की मशीनें और बैटरा इनवर्टर चोरी कर लिया है। चोरी हुए सामान की कीमत चार लाख से अधिक बताई जा रही है। इसके बाद इसी कॉलोनी की दूसरी गली में बंद पड़े मकान के ताले तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया। लेकिन चोरी कामयाब नहीं हो पाए। मकान मालिक मास्टर फरहद का कहना है कि मेन गेट और आलमारी के ताले तोड़े गए। चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वारदात को अंजाम देने वाले लोगों का सुराग लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।