पठान फिल्म पर बैन लगाने की मांग

रुद्रपुर। ‌पठान फिल्म के विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को गदरपुर में विरोध प्रदर्शन कर फिल्म में बैन लगाने की मांग की। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पठान फिल्म का ‘बेशर्म रंग’ गाना रिलीज होने के बाद से फिल्म का विरोध हो रहा है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने गाने में भगवा रंग की बिकीनी पहन कर शाहरुख खान के साथ बोल्ड सीन भी दिए हैं। फिल्म के विरोध में रविवार को डॉ़ आरके महाजन के नेतृत्व में काफी संख्या में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गदरपुर मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने इस फिल्म पर सरकार से बैन लगाने की मांग की है।