पाताल ती और सुनपट देखकर भावुक हुए दर्शक
देहरादून। देहरादून में आयोजित दो दिनी आयोजन अनुभूति उत्तराखण्ड में रविवार को भी चर्चित फिल्में पाताल ती और सुनपट दिखाई गई। दर्शक इन फिल्मों को देखकर भावुक दिखे और उत्तराखंड के प्रतिभाशाली युवाओं द्वारा बनाई गई उच्च कोटि की इन फिल्मों को देख उत्साहित भी नजर आए।
गढ़ी कैंट निंबूवाला स्थित हिमालयन कल्चरल सेंटर में ‘सुनपट’ और ‘पताल-ती’ देखने के बाद दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया में इन दोनों शार्ट फिल्मों के निर्माता निर्देशक व अन्य कलाकारों की तारीफ की। दर्शक संतोष पोखरियाल ने कहा कि उत्तराखण्ड सिनेमा के लिए इस तरह की फिल्में और उनका प्रदर्शन एक परंपरा की शुरूआत है। एक तरफ पाताल ती के अध्यात्मिक सफर ने लोगों को हैरान किया तो दूसरी ओर सुनपट ने लोगों को हंसाने के साथ भावुक भी किया। दर्शक क्षितिज जखमोला ने बताया कि दोनों फिल्मों की एप्रोच काफी अलग है। उत्तराखंड के फिल्मकार इस स्तर की फिल्में भी बना सकते हैं, उन्हें इसका अंदाजा नहीं था। सुहाषिनी पंत, देवेश्वरी भट्ट ने कहा कि दोनों फिल्में गहराई लिए हुए है। वहीं इन फिल्मों के प्रदर्शन के बाद दर्शकों ने दोनों फिल्मों के निर्देशक राहुल रावत और संतोष रावत से सवाल जवाब किए। मौके पर रंगकर्मी श्रीश डोभाल, आशु रावत, जया शर्मा, रोहित रावत, दिव्यांशु रौतेला मौजूद रहे।
राष्ट्रीय स्तर पर मिल चुके सम्मान
पाताल ती को 2022 और सुनपट को 2021 में भारत सरकार द्वारा गोवा के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल में ‘इंडियन पैनोरमा’ सम्मान प्राप्त हुआ है। सुनपट के निर्देशक और अनुभूति उत्तराखण्ड के संस्थापक राहुल रावत ने कहा कि इन फिल्मों के जरिए उत्तराखंड में सिनेमा का मार्केट बनाने की कोशिश की जा रही है।