पशुपालकों को दी पशुओं में होने वाले रोगों के निदान की जानकारी

 विकासनगर।  राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) के तहत रुद्रपुर के मंदिर प्रांगण में आयोजित गोष्ठी में पशुपालकों को बरसात में पशुओं में होने वाले रोगों और उनके उपचार की जानकारी दी गई। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की ओर से पशुपालकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी मुहैया कराई गई।
गुरुवार को पशु चिकित्साधिकारी डा. सतीश जोशी ने बताया कि एनएडीसीपी के तहत गौवंशीय और महिषवंशीय पशुओं का निशुल्क टीकाकरण और दवापान कराया जा रहा है। इसके लिए पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग की टीम गांवों में जाकर पशुओं का टीकाकरण कर रही है। बताया कि यह अभियान 26 जुलाई तक चलाया जाएगा। टीकाकरण अभियान के साथ ही पशुओं की टैगिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बरसात में इंसानों की तरह ही पशुओं में भी संक्रामक रोग होते हैं, लेकिन अधिकांश पशुपालकों को बीमारी के लक्षणों की जानकारी नहीं होने के कारण बेजुबान जानवरों में रोग गंभीर हो जाता है, जिससे कई बार पशुओं की जान चली जाती है। उन्होंने कहा कि खुरपका रोग की शुरुआत में पशु खुरों में खुजली महसूस करता है, जिसके बाद रोग गंभीर हो जाता है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पशुओं का टीकाकरण कराया जाना जरूरी है। पशुधन प्रसार अधिकारी मालती भट्ट ने पशुपालकों को पशुपालन की केसीसी और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मुहैया कराई। इस दौरान ग्राम प्रधान देवराज शर्मा, अर्जुन सिंह, सुनील डिमरी, नरेंद्र दत्त शर्मा, रीना चौहान, राजेंद्र प्रसाद, वाजिद अली, सरदार सिंह, विमल कुमार आदि मौजूद रहे।