15/12/2023
पर्यटन विभाग की फिल्म को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड
देहरादून। पर्यटन विभाग की बनाई गई फिल्म डिवाईन ट्रेलस, स्प्रीचुअल ट्रैजर्स उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ है। पर्यटन विभाग ने वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के माध्यम से ये फिल्म बनाई थी। इस फिल्म को एशियन एकेडमी क्रियेटिव अवार्ड से नवाजा गया। फिल्म में कुमाऊं, गढ़वाल क्षेत्र के विभिन्न मंदिर और उनसे जुड़े पौराणिक और लोक गाथाओं का चित्रण किया गया। फिल्म में गढ़वाल से कार्तिक स्वामी मंदिर, कुंजापुरी मंदिर, कुमाऊं से हॉट काली मंदिर, पूर्णागिरी मंदिर, पाताल भुवनेश्वर, गोलज्यू देवता, कटारमल सूर्य मंदिर, जागेश्वर धाम, आदि कैलाश, ओम पर्वत को दर्शाया गया है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ये पुरस्कार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने में कारगर साबित होगा।