पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किए बाबा केदार के दर्शन
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर विश्व जन कल्याण की कामना की। बाबा की रुद्राभिषेक पूजा करने के बाद उन्होंने केदारनाथ में निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चारधाम तीर्थयात्रियों को सरल सुगम दर्शन हो तथा तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और अमृता रावत हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचने पर बदरी-केदार मंदिर समिति के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मंत्री का स्वागत किया गया। मौके पर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय और जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार मौजूद रहे। केदारनाथ में सतपाल महाराज ने तीर्थपुरोहितों से मुलाकात की। उन्होंने तीर्थयात्रियों के सुझावों को भी सुना। बीकेटीसी के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद, रूद्राक्ष माला भेंट की।