आईआईटी में कक्षाओं और कार्यालयों को 15 अप्रैल तक किया बंद

रुडक़ी। आईआईटी में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कक्षाओं और कार्यालयों को पंद्रह अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। सेनेटाइजनेशन आदि का काम इस दौरान किया जाएगा। आईआईटी रुडक़ी में करीब नब्बे छात्र, फैकल्टी मैंबर और उनके परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं। कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला लगातार चल रहा है। कुछ समय पहले कक्षाएं भी शुरू की गई थी। जो छात्र पिछले साल लॉक डाउन में वापस लौट गए थे, वह धीरे- धीरे आने शुरू हुए। शोध छात्र पहुंचने लगे थे। उन्हें हॉस्टल में कमरे भी आवंटित किए गए थे। लेकिन कोरोना के मामले सामने आने के बाद अब आईआईटी प्रबंधन भी सतर्क हो गया है। आईआईटी मीडिया सेल प्रमुख सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि नौ से पंद्रह अप्रैल तक कक्षाओं और कार्यालयों को बंद कर दिया गया है। इन्हें सेनेटाइज कराया जाएगा। बताया कि प्रबंधन हर जरूरी एहतियाती कदम उठा रहा है। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच करायी जा रही है। सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसका पूरी तरह पालन कराया जा रहा है। इस समय आईआईटी में करीब तीन हजार छात्र रह रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version