पर्यटन और संस्कृति मंत्री से की चकराता में कला केंद्र खोलने की मांग

विकासनगर। जौनसार बावर क्षेत्र के लोक कलाकारों ने पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कलाकारों को कैबिनेट मंत्री ने उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। रविवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के सरकारी आवास पहुंचकर जौनसार बावर के लोक कलाकारों ने उन्हें मांग पत्र सौंपा। इसमें लोक कलाकारों को राज्य सरकार से पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाने के साथ ही चकराता क्षेत्र में कला केंद्र के स्थापना की मांग की। कलाकारों ने कहा कि चकराता जौनसार बावर का केंद्र बिंदु है और चकराता में ऐसी कोई जगह उपलब्ध नहीं है, जहां कलाकार अपने कार्यक्रमों की तैयारी व रियाज आदि कार्य कर सकें। इसके लिए क्षेत्र में एक कला केंद्र स्थापित करना नितांत आवश्यक है। साथ ही कलाकारों ने विभागीय कलाकारों का मानदेय बढ़ाये जाने की मांग भी की। कलाकारों ने कहा कि क्षेत्र में कई कलाकार ऐसे हैं, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं और लोक संस्कृति के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं। यदि सरकार ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता देगी तो निश्चित रूप से कलाकारों को इसका लाभ मिलेगा। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लोक कलाकारों की मांगों को सुनने के बाद जल्द ही कलाकारों को चिन्हित कर उन्हें आईकार्ड उपलब्ध कराये जाने व चकराता में कला केंद्र स्थापित कराए जाने का भरोसा दिलाया। कैबिनेट मंत्री महाराज ने कलाकारों से महासू महाराज पर एक भजन तैयार करने की बात कही। उन्हें कहा कि इस भजन को जौनसारी के साथ हिंदी व गढ़वाली में भी अनुवादित किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जौनसार के गीतकार देवेंद्र रावत, लोक गायक अतर शाह, अज्जू तोमर, सन्नी दयाल, जीत सिंह चौहान, परमेश बिजल्वाण, जवाहर राणा, हिमाचल के लोकगायक मोहन सिंह चौहान, जौनसार की लोक गायिका रेशमा शाह, सितारा, सुनीता रोहिला, लोक कलाकार लायक राम आदि शामिल थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version