नैनीताल में पर्यटकों व स्थानीय युवक में मारपीट

नैनीताल। जू रोड में कार पीछे करने को लेकर पर्यटकों व स्थानीय युवक में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो नौबत मारपीट तक जा पहुंची। पुलिस ने तीन के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार तल्लीताल जू रोड में यूपी से आए पर्यटक ने अपनी कार बीच सड़क पर खड़ी की थी। यहां से गुजर रहे स्थानीय चालक से संबंधित पर्यटक की कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला बढ़ा तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। यहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत किया। इसके बाद दोनों पक्ष तल्लीताल थाने पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि बरेली निवासी ऋषभ वर्मा, झारखंड निवासी अप्पू कुमार व जू रोड तल्लीताल निवासी शिवम के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी करवाई की गई है।

शेयर करें..