पर्यटक वाहनों से लिया जा रहा अवैध रूप से पार्किंग शुल्क

ऋषिकेश। ऋषिकेश पर्यटन और तीर्थाटन के लिए मुफीद जगह मानी जाती है। इन दिनों यहां राफ्टिंग के साथ चारधाम के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लिहाजा ऋषिकेश और मुनिकीरेती क्षेत्र में वाहनों के लिए पार्किंग कम पड़ गई है। ऐसे में खारास्त्रोत पुल की नीचे पर्यटक वाहनों से अवैध रूप से पार्किंग शुल्क का खेल शुरू हो गया। पर्यटकों से पर्ची थमाकर पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। वहीं नगर पालिका प्रशासन ने पुल के नीचे पार्किंग अनुमति दिए जाने से इंकार किया है।

मुनिकीरेती नगर पालिका प्रशासन ने पार्किंग शुल्क निर्धारित किए हुए हैं। इसके अलावा निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पर्यटक वाहनों से शुल्क की परमिशन संबंधित ठेकेदार को दी है। कुछ लोग पार्किंग स्थल के साथ अब खारास्त्रोत नदी पर वाहनों को खड़ा करने के एवज में शुल्क वसूल रहे हैं। इस सब से जिम्मेदार विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अनजान बने हुए हैं। जबकि पर्यटकों से खुलेआम वाहन पार्किंग के नाम पर 120 रुपये शुल्क वसूला जा रहा है। वहीं मुनिकीरेती नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने बताया की खारास्त्रोत नदी पर पार्किंग के ठेके अनुमति नहीं है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version