पर्यटक स्थल टाइगर फॉल को जोड़ने वाले मार्ग के सुधारीकरण की मांग

विकासनगर। पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण चकराता पीआरडी मोटर मार्ग से निर्मित दो किलोमीटर लंबा टाइगर फॉल सम्पर्क मार्ग लोनिवि की उपेक्षा का दंश झेल रहा है। स्थानीय लोगों ने जल्द मार्ग के सुधारीकरण कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन लोनिवि के मुख्य अभियंता को भेजा है।
ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने बताया कि पर्यटकों को सुविधा देने के लिए छह वर्ष पूर्व चकराता पीआरडी मोटर मार्ग से टाइगर फाल तक दो किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण किया गया था। हालांकि यह मार्ग अब तक कच्चा ही है लेकिन इस मार्ग से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को आवागमन में बहुत फायदा मिल रहा है। लेकिन मार्ग की कटिंग के बाद आज तक यह मार्ग पक्का नहीं हो पाया है। इसके चलते इस मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे बने है। मार्ग कच्चा और संकरा होने के कारण हर वाहन चालक उस मार्ग पर अपना वाहन नहीं ले जा पाता है। कई पर्यटकों को डेढ किलोमीटर लंबा ट्रैक कर पैदल ही फॉल तक जाना पड़ता है। स्थानीय नागरिक महावीर सिंह, जयवीर चौहान, अमर सिंह, अर्जुन सिंह, टीकम सिंह, नेपाल सिंह, चमन चौहान, चंदन आदि का कहना है कि वर्तमान में भी काफी पर्यटक इस विश्व प्रसिद्ध फाल का दीदार करने आ रहे हैं। लेकिन मार्ग के खराब होने के कारण कई बुजुर्ग घुटनों आदि में दिक्कत होने के कारण बिना फॉल का दीदार किये ही वापस लौट जाते हैं। स्थानीय लोगों ने ज्ञापन में कहा कि लोक निर्माण विभाग चकराता के अधिकारियों को वह इस बारे में कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत करा चुके हैं। लेकिन लोनिवि के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ सरकार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बड़ी बड़ी योजनाएं बना रही है। दूसरी तरफ कुछ अधिकारी सरकार की पर्यटन विकास की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द इस मार्ग को ठीक नहीं किया गया तो फॉल देखने आने वाले पर्यटकों कि संख्या में बड़ी कमी होगी। स्थानीय लोगों ने लोनिवि से जल्द मार्ग ठीक कराने की मांग की है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चकराता वीडी भट्ट का कहना है कि मार्ग निर्माण का प्राकलन शासन को भेजा जाएगा।