पर्यावरण मित्रों ने सफाई किट न मिलने पर जताई नाराजगी

पिथौरागढ़(आरएनएस)। डीडीहाट में पर्यावरण मित्र एक साल से जूते, दस्ताने और रेनकोट न मिलने से नाराज़ हैं।उन्होंने सफाई किट न मिलने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। समिति के संरक्षक मिलन कुमार ने बताया कि नगर पालिका में ठेकेदारी प्रथा से रखे गए पर्यावरण मित्रो को बीते एक साल से जूते, दस्ताने और बारिश से बचने के लिए रेनकोट उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। जून माह से ही पर्यावरण मित्र सफाई कीट की मांग करते आ रहे हैं। बावजूद इसके उनकी सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने पालिका से तीन दिन के अंदर सफाई कीट देने की अपील की है। ऐसा न होने पर सफाई कार्य नहीं किया जाएगा। इस दौरान किरन, राहुल बाल्मिकी, अंकित कुमार, आकाश कुमार, मुकेश, समरपाल,सुमन देवी मौजूद रहे।