पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय वन अकादमी में साइकिल रैली का आयोजन
देहरादून(आरएनएस)। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून में शनिवार को भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अफसरों ने 14 किमी. की साइकिल रैली निकाली। आयोजन का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए पर्यावरण-अनुकूल आदतों को बढ़ावा देना था। आयोजन के माध्यम से साइकिल को अपनाने का संदेश भी दिया गया, जो न केवल कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने का माध्यम है, बल्कि यह एक स्वाथ्यवर्धक जीवनचर्या को भी बढ़ावा देती है। अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आईएफएस प्रशिक्षुओं ने संदेश दिया कि जलवायु परिवर्तन को रोकने की दिशा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को अपनाने, प्लास्टिक के उपयोग में कमी जाने तथा ऊर्जा संरक्षण जैसे छोटे-छोटे कदमों से हम पृथ्वी को भविष्य की पीढि़यों के लिए संरक्षित करने के लिए बड़े बदलाव ला सकते हैं। ध्यान देने योग्य है कि अकादमी द्वारा जून 2015 में ही अपने परिसर में सिंगल-यूज प्लास्टिक, प्लास्टिक कटलरी, प्लास्टिक स्टेशनरी आदि के प्रयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस अवसर पर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादून के अपर निदेशक राज कुमार बाजपेयी, अपर प्राध्यापक अमित कुमार, अपर प्राध्यापक जीपी नरवणे, स्पोर्ट्स अधिकारी कुणाल अंग्रिश, 55 वें आरआर के आईएफएस प्रशिक्षु और कर्मचारी उपस्थित रहे।