पर्यावरण बचाने को पौधरोपण ज़रूरी: त्रिवेंद्र रावत

ऋषिकेश। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौधरोपण पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए बड़ी संख्या में पौधे लगाना जरूरी है। मंगलवार को मोथरोवाला-दुधली रोड क्षेत्र में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वन विभाग के सहयोग से पौधे रोपे। उन्होंने कहा कि आज वैश्विक स्तर पर बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए व्यापक पौधरोपण की ज़रूरत है। कहा कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व स्थानीय जनता के साथ मिलकर अगले साल से हर ग्राम सभा में पीपल, बरगद और अन्य प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही पौधरोपण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। मोथरोवाला में दो साल पहले पौधरोपण किया गया था, आज वहां हरा भरा जंगल बन गया है। मौके पर देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खेम सिंह पाल आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version