परवाणू-शिमला फोरलेन पर बीच सड़क पर पलटी निजी बस, 20 से अधिक घायल

सोलन (आरएनएस)। जिला सोलन के परवाणू-शिमला फोरलेन पर जाबली के समीप क्रशर मोड़ पर निजी बस हादसे की शिकार हो गई है। निजी बस हादसे की शिकार होकर बीच सड़क पर पलट गई। घटना आज दोपहर बाद की बताई जा रही है। वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और हादसे में मामूली चोटें आई लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि कालका की ओर जा रही निजी बस को सेब से लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस क्रशर मोड़ के पास सड़क में ही पलट गई। उसके बाद ट्रक भी सड़क में ही पलट गया। बताया जा रहा है कि बस में 20-25 के करीब सवारियां बैठी हुई थी। प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। लगभग 20 घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी धर्मपुर ले जाया गया, जिसमें से 6 घायलों को सोलन अस्पताल रैफर कर दिया गया है और 2-3 घायलों को फ़्रैक्चर बताया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version