पर्यटन निगमों के एकीकरण से पहले कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग

देहरादून। पर्यटन निगमों के एकीकरण से पहले जीएमवीएन केएमवीएन के दैनिक वेतन कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग की गई। संयुक्त कर्मचारी महासंघ जीएमवीएन केएमवीएन ने नियमितीकरण प्रक्रिया पूरी होने तक समान काम का समान वेतन देने पर जोर दिया। सचिव पर्यटन के साथ हुए समझौते के लागू न होने पर 25 मार्च से आंदोलन की चेतावनी दी। महासंघ अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कैबिनेट में जीएमवीएन केएमवीएन के एकीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को मंजूरी दिए जाने का स्वागत किया। कहा कि जब तक एकीकरण की प्रकिया पूरी होती है, उससे पहले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए। बिना नियमितीकरण के एकीकरण की प्रक्रिया को मंजूर नहीं किया जाएगा। जब तक कर्मचारियों की नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, उन्हें समान काम का समान वेतन उपलब्ध कराया जाए। इसे लेकर शासन स्तर पर किया गया समझौता लागू कराया जाए। दैनिक वेतन कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के बाद ही दोनों निगमों के एकीकरण की प्रक्रिया को शुरू किया जाए।

error: Share this page as it is...!!!!