पार्षद धामी हत्याकांड का मास्टरमाइंड पूर्व सभासद गिरफ्तार

रुद्रपुर। रुद्रपुर नगर निगम के पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड के मास्टरमाइंड पूर्व सभासद को पुलिस ने रामनगर के पीरूमदारा से गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पहले ही पुलिस ने उसके घर पर गैरजमानती वारंट का नोटिस चस्पा किया था। साजिश रचने में शामिल पूर्व सभासद का भाई अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुयी है। रविवार को एसपी सिटी देंवेद्र पींचा ने पूर्व सभासद की गिरफ्तारी का खुलासा किया। बताया कि 12 अक्तूबर को नगर निगम के भदईपुरा वार्ड के पार्षद धामी की सुबह कारसवार बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। लंबी जांच के बाद पुलिस ने अलीगढ़ के राजकुमार नाम के शूटर को गिरफ्तार कर लिया था। जांच में साफ हुआ कि वर्चस्व की लड़ाई के चलते भदईपुरा के ही पूर्व सभासद राजेश गंगवार, उसके छोटे भाई अन्नू गंगवार और सितारगंज के दिनेश शर्मा ने हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने इन सबके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद से ऊधमसिंह नगर की सात टीमें पूर्व सभासद और उसके भाई की तलाश में जुटी थीं। एसपी पींचा ने बताया कि शनिवार रात साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पूर्व सभासद राजेश गंगवार रामनगर की पीरूमदारा चौकी के पास देखा गया है। इस पर पुलिस की एक टीम तत्काल पीरूमदारा पहुंची और गंगवार को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी। एसपी सिटी ने बताया कि शनिवार को ही पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ एनबीडब्लू की कार्रवाई की थी। इसी दबाव के चलते पूर्व सभासद गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने की फिराक में था। जिसकी जानकारी मिलते ही उसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया कि उसके भाई अन्नू गंगवार और एक अन्य आरोपी दिनेश शर्मा की तलाश जारी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version