पार्किंग पर पहाड़ी का मलबा गिरा, लोगों में बनी दहशत

नई टिहरी(आरएनएस)।  जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में नवनिर्मित वाहन पार्किंग की पहाड़ी पर भूस्खलन होने से भारी मात्रा में शनिवार को मलबा गिरा है। जिससे वहां वाहन खड़े करने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक वाहन पार्किंग को निर्माण एजेंसी ने विभाग को हैंडओवर भी नहीं किया है। ऐसे में इसे तत्काल ठीक किया जाना जरूरी है। बीते दो दिनों में हुई भारी बारिश के कारण थत्यूड़ में करीब 86 लाख रुपये की लागत से बनी पार्किंग की पहाड़ी पर भूस्खलन हो गया। जिससे मलबा नीचे पार्किंग स्थल पर गिर गया। गनीमत रही उस वक्त वहां कोई वाहन पार्क नहीं था। लोगों की भी आवाजाही नहीं थी। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक इसका उद्घाटन भी नहीं हुआ है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पंवार का कहना है कि बारिश होते ही पार्किंग में पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे हैं। आगे बरसात के मौसम में और भी ज्यादा खतरा बन सकता है। उन्होंने पार्किंग के ऊपर पहाड़ी पर सुरक्षा जाल लगाए जाने की मांग की है। जिला विकास प्राधिकरण के सचिव व एडीएम अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में अभी आया है, प्राधिकरण के सहायक अभियंता को ट्रीटमेंट के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण के एई पंकज पाठक ने बताया कि इसकी सूचना कार्यदायी संस्था लोनिवि थत्यूड़ को दे दी है। जल्द इसका सुरक्षात्मक कार्य किया जाएगा। जबकि लोनिवि के ईई सोनू कुमार त्यागी का कहना है कि प्राधिकरण को पार्किंग हस्तगत कर दी है। कहा कि अभी पहली बारिश में पहाड़ी पर रुके हुए कुछ पत्थर थे, जो गिरे हैं। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।

error: Share this page as it is...!!!!