परिवहन विभाग देगा दून के स्कूल बस चालकों को विशेष प्रशिक्षण

देहरादून। परिवहन विभाग स्कूलों बसों के ड्राइवरों को तकनीकि रूप से और भी ज्यादा दक्ष बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण देगा। ये प्रशिक्षण झाझरा स्थित आईटीडीआर में कराया जाएगा। स्कूल में छुट्टी के दिन ड्राइवरों को प्रशिक्षण मिलेगा। संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने दून के आरटीओ-प्रर्वतन को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। कहा कि स्कूल बस ड्राइवरों के 30 से 35 संख्या में बैच बनाकर कर प्रशिक्षण कराया जा सकता है। सिंह ने आरटीओ को प्रशिक्षण प्राप्त ड्राईवर के स्कूल का नाम, वाहन संख्या, मोबाइल नंबर, लाइसेंस नंबर और लाइसेंस की वैधता की की रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!