परिवहन निगम के लिए अतिरिक्त बजट की मांग

हल्द्वानी। उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ के महामंत्री बालमुकुंद सुयाल की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे गए ज्ञापन में निगम के लिए बजट की अतिरिक्त व्यवस्था करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि निगम को नई बसें मुहैया कराने के लिए यूपी, हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु व तेलंगाना की तरह 200 करोड़ का बजट मुहैया कराया जाना चाहिए। साथ ही पर्वतीय मार्गों के लिए मंजूर बजट 35 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ किए जाने की मांग की गई है। में कहा गया है कि राज्य में बदहाल बसों के चलते करीब 6000 कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पाता है। इस स्थिति में निगम की बसों को और बेहतर किए जाने की जरूरत है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version