14/04/2025
परिजनों की डांट से नाराज बालक नई दिल्ली से बरामद

हरिद्वार(आरएनएस)। श्यामपुर थाना पुलिस ने तेरह वर्षीय गुमशुदा बच्चे को मात्र छह घंटे के भीतर नई दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया। एक दिन पहले यह बच्चा परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से निकल गया था। पुलिस ने बच्चे को चंद घंटों में ही खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के अनुसार श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाली गांव निवासी यशोदा देवी ने रविवार को शिकायत देकर बताया कि उनका 13 वर्षीय पुत्र गौरव रविवार दोपहर में घर से बिना बताए कहीं चला गया। पढ़ाई को लेकर डांट-फटकार के बाद गौरव नाराज़ होकर घर से चला गया था। गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।