मेडिकल एजेंसी में आग लगने से लाखों का सामान राख

 रुड़की। शहर की एक मेडिकल एजेंसी में देर रात आग लगने से सामान जलकर स्वाहा हो गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। संजय निवासी पूर्वावली कोतवाली गंगनहर की मेडिकल एजेंसी गणेशपुर चौक पर है। देर रात मेडिकल एजेंसी में आग लगने की सूचना अग्निशमन कर्मचारियों को मिली। अग्निशमन कर्मचारी अतर सिंह राणा, विपिन सिंह तोमर, हरिश्चंद्र राणा और सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। इस बीच सूचना पाकर गंगनहर कोतवाली के उप निरीक्षक बीएस बिष्ट भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। अग्निशमन विभाग के अनुसार मौके पर रखी काफी सारी दवा, कुर्सी, मेज, हीटर, सोफा सेट और पुरानी बाइक जलकर राख हो गई। गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रणजीत खनेडा ने बताया कि आग लगने की सूचना पर कोतवाली पुलिस और अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची थी। आग किन कारणों से लगने की है इसकी जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version