परिजनों की डांट से नाराज युवक लापता

रुडकी। परिजनों की डांट से नाराज एक 27 वर्षीय युवक घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। गंगनहर पुलिस ने लापता की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस युवक का फोन रिकॉर्ड भी खंगाल रही है, जबकि परिचितों से पूछताछ जारी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की गली नंबर पांच शास्त्री नगर निवासी आशीष भट्ट (27) को परिजनों ने किसी बात को लेकर डांट दिया था। इस बीच 19 फरवरी को सुबह करीब आठ बजे आशीष बिना बताए घर से निकल गया और देर रात तक भी घर नहीं लौटा। जब परिजनों को आशीष के घर नहीं लौटने की बात पता चली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने आसपास उसकी काफी तलाश की, लेकिन आशीष का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। जान पहचान वालों से भी आशीष के बारे में जानकारी जुटाई गई लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिल पाया। मामला गंगनहर कोतवाली तक पहुंचा तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि आशीष के परिचितों से पूछताछ की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है। जल्द ही आशीष को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version