परिजन को सौंपा अंबाला की शिक्षिका का शव

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के एक गेस्ट हाऊस में आत्महत्या करने वाली अंबाला हरियाणा की शिक्षिका के परिजन यहां पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। शिक्षिका के परिजन ने अभी कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी है। खड़खड़ी सूखी नदी के समीप एक गेस्ट हाऊस में महिला ने रस्सी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। मौके से पुलिस को दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ था। पुलिस की पड़ताल में मृतका की पहचान सविता 46 वर्ष निवासी अंबाला सिटी हरियाणा के रूप में हुई थी। एक पॉलीटेक्निक कालेज में कार्यरत रही शिक्षिका ने अपने तीन सहकर्मियों पर उत्पीड़न समेत गंभीर आरोप लगाए थे और वह चार दिन पूर्व ही यहां आई थी। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। सुसाइड नोट के संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version