वाहन चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध गिरफ्तार

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र में वाहन की चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तलाशी में एक तमंचा, जिंदा कारतूस व चाकू बरामद हुआ है। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार रात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगह पर तीन संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए पाए गए। पूछताछ और तलाशी के दौरान एक व्यक्ति शंकर यादव पुत्र महावीर यादव निवासी ग्राम जरी का नगर थाना जरी का नगर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के पास एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस तथा दो अन्य वसीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम कासमपुर, छोटू पुत्र कमलेश निवासी बिहटा गोकुल हरदोई उत्तर प्रदेश के पास से चाकू बरामद हुआ है। फेरुपुर चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने इसकी पुष्टि की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version