26/09/2020
परचून की दुकान में ग्राहकों को शराब पिलाते पाये जाने पर सोमेश्वर पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना / चौकी प्रभारियों को होटल-ढाबों में अवैध तरीके से ग्राहकों को शराब परौसे जाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर दिनांक- 25.09.2020 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा कौसानी रोड में ग्राम जीतब के पास परचून की दुकान में सुन्दर सिंह बोरा पुत्र आनन्द सिंह बोरा निवासी ग्राम जीतब थाना सोमेश्वर द्वारा अवैध रुप से शराब परोसते पाये जाने एवं मौके से साक्ष्य प्राप्त होने पर सुन्दर सिंह बोरा को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में मु0अ0सं0 29 धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।