पैरामिलिट्री कल्याण निदेशालय बनाने की मांग

हल्द्वानी। पूर्व पैरामिलिट्री कल्याण संगठन ने सरकार से उनके लिए अलग से निदेशालय बनाने की मांग की है। अध्यक्ष मनोहर सिंह नेगी की ओर से सीएम को भेजे पत्र में कहा है कि संगठन में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ और आसाम राइफल्स के पूर्व सैनिक और वीरांगनाएं शामिल हैं। लम्बे समय से वह पैरामिलिट्री कल्याण निदेशालय बनाने की मांग कर रह हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होंने सीएम से उनके लिए अलग से निदेशालय बनाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने सीएम को नौ दिसम्बर को सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर काठगोदाम में होने वाले एक्स पैरामिलिट्री सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निमंत्रण भी दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version