उत्तराखंड में 24 आईटीआई को मॉडल बनाने का काम शुरू

हल्द्वानी(आरएनएस)।  उत्तराखंड वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (यूकेडब्ल्यूडीपी) के तहत राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को मॉडल बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण में 24 आईटीआई में काम शुरू कर दिया गया है। योजना के तहत इन संस्थानों के भवनों के पुनर्निर्माण सहित लेटेस्ट मशीनरी तथा उपकरणों से लैस किया जा रहा है। साथ ही संस्थानों को इंडस्ट्री से लिंक कर मांग के अनुरूप मैनपावर तैयार की जाएगी। यूकेडब्ल्यूडीपी के तहत औद्योगिक विकास प्रशिक्षण संस्थानों को मॉडल बनाने की योजना है। आईटीआई में प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाना इसका मकसद है। पहले चरण में विश्व बैंक के सहयोग से उत्तराखंड के 24 प्रमुख आईटीआई को चयनित कर इसका क्रियान्वयन भी शुरू हो गया है। आईटीआई के संयुक्त निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया नई तकनीकी के अनुरूप नए टूल और उपकरण मॉडल आईटीआई में उपलब्ध कराए जाएंगे। संयुक्त निदेशक के त्रिपाठी के अनुसार चयनित अधिकांश आईटीआई में भवन निर्माण का काम शुरू होने के साथ मशीनों की आपूर्ति शुरू हो गई है।
जरूरत वाले संस्थानों में नए ट्रेड खोलने की तैयारी
संयुक्त निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नौकिरयों की कम संभावना वाले ट्रेडों वाले आईटीआई संस्थानों में यूके7ब्ल्यूडीपी के तहत नए ट्रेड खोलने की भी तैयारी की जा रही है। रोजगार की संभावनाओं वाले वर्तमान नए ट्रेड इन संस्थानों में खोले जा रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version