पैराफिट से टकराकर स्कूटी सवार महिला गार्ड की मौत

रुद्रपुर। एनएच- 74 पर सड़क किनारे बने पैराफिट से टकराकर स्कूटी सवार महिला गार्ड की मौत हो गयी। पुलभट्टा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नेहा माही (30) पुत्री किशोर निवासी ग्राम सिसौना बरवाबाग सिडकुल सितारगंज प्राइवेट संस्था में रुद्रपुर में गार्ड का काम करती थी। रविवार रात नेहा माही स्कूटी से रुद्रपुर से अपने घर जा रही थी। पुलभट्टा थाना इंचार्ज कमलेश भट्ट ने बताया कि इसी दौरान ग्राम बरी के निकट नेहा की स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने पैराफिट से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नेहा को गंभीर अवस्था में 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शेयर करें..