
काशीपुर। काशीपुर की मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल में एचसीएल गैस से भरा टैंक वेल्डिंग के दौरान फट गया। हादसे में वहां काम कर रहे फिटर और वेल्डर की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि कर्मचारियों की चीथड़े उड़ गए। इससे फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। यूपी के ग्राम फतनपुर, बिलारी जिला मुरादाबाद निवासी 27 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र महाराज सिंह मुरादाबाद रोड स्थित पेपर मिल में वेल्डर था। जबकि मेरठ निवासी प्रताप सिंह पुत्र ऋषि पाल सिंह भी फैक्ट्री में काम करता था। नाइट ड्यूटी के दौरान फैक्ट्री के एचसीएल टैंक में गैस का हल्का रिसाव होने के कारण राहुल और प्रताप उसे सही करने लगे। इसी दौरान वेल्डिंग करते समय अचानक टैंक फट गया और दोनों नीचे जा गिरे। आनन-फानन में घायलों को फैक्ट्री की एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



