पंतनगर विवि के कुलपति से मिला केडीएफ का प्रतिनिधिमंडल

रुद्रपुर(आरएनएस)।  काशीपुर डपलपमेंट फोरम (केडीएफ) के पदाधिकारियों ने पंतनगर विवि के कुलपति से मिलकर काशीपुर के किसानों और उद्योगों के परस्पर तालमेल को लेकर चर्चा की। ताकि काशीपुर फूड प्रोसेसिंग हब के रुप में विकसित हो सके। शनिवार को केडीएफ का प्रतिनिधिमंडल जीबी पंत कृषि यूनिवर्सिटी कुलपति डा. मनोहर सिंह चौहान से मिला। उन्होंने कुलपति से अनुरोध किया कि केडीएफ पंत यूनिवर्सिटी और आईआईएम के साथ मिलकर उद्योगों की मांग के अनुरुप कृषि उत्पादन के लिए नई तकनीक को एक छत के नीचे उपलब्ध कराने की दिशा में गंभीर है। केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने कहा कि भारत सरकार की हाल में हुई कैबिनेट बैठक में नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल्स व ऑयलसीड्स को मंजूरी दी गई है। योजना का उद्देश्य तिलहन आधारित उत्पादन को अगले पांच सालों में दो गुना करना है। बीजों की गुणवत्ता में सुधार के लिए नवीनतम तकनीकों का उपयोग करते हुए देश के 347 जिलों में 600 वैल्यू चेन क्लस्टर्स स्थापित किए जाने है। इसके लिए इंटरक्रॉपिंग तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। केडीएफ़ चाहता है कि इस क्षेत्र की तिलहन आधारित उद्योग की उन्नति व किसानों के लाभ के लिये काशीपुर में तिलहन वैल्यू चेन क्लस्टर्स स्थापित किए जाये जाने की जरुरत है। कुलपति डा. चौहान ने इस मिशन पर काम करने के लिए पंतनगर के वैज्ञानिक डॉ अजीत सिंह नैन को समन्वयक के रूप में नामित किया है। प्रतिनिधिमंडल में केडीएफ़ के योगेन्द्र जिंदल, चक्रेश जैन, राजेन्द्र अग्रवाल मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version