आढ़ती के पुत्र ने दो पल्लेदारों पर चलाई गोली, दोनों घायल

काशीपुर(आरएनएस)।   अनाज मंडी में बोरी लादने के रेट के विवाद को लेकर शुक्रवार की दोपहर को आढ़ती के पुत्र ने दो पल्लेदारों पर गोली चला दी। इससे दोनों घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां दोनों को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। आरोपी पिता पुत्र मौका पाकर फरार हो गए। शुक्रवार की दोपहर मुरादाबाद रोड स्थित अनाज मंडी में आढ़ती वीरेंद्र सिंह का पल्लेदारों से बोरे लादने के रेट को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान पल्लेदारों और वीरेंद्र सिंह के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। किसी ने विवाद की सूचना वीरेंद्र सिंह के बेटे मोहित सिंह को दे दी। सूचना पर बेटा मोहित अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर गढ़ीनेगी से मौके पर पहुंच गया। जहां उसने पिता के साथ विवाद होता देख लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया। फायर के दौरान मौके पर मौजूद पल्लेदार सरवरखेड़ा निवासी नसीम पुत्र लतीफ और नजाकत पुत्र रियासत गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के आक्रोशित पल्लेदारों ने दोनों पिता पुत्र को जमकर पीट दिया। दोनों ने अपनी दुकान के अंदर घुसकर जान बचाई। वहीं पल्लेदार दोनों घायलों को इलाज के लिए एलडी राजकीय चिकित्सालय ले गये। जहां से दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं सरवरखेड़ा के लोगों को जब गोली चलने का पता चला, तो वह लोग मंडी गेट पर इकट्ठा हो गए। जहां उन्होंने मंडी का गेट बंद कर दिया। इस विवाद के दौरान कुछ समय तक जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस ने समझा-बूझकर मंडी का गेट खुलवा दिया। कुंडा थाना प्रभारी विक्रम राठौर ने बताया कि मामले में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दोनों आरोपी पिता पुत्र मौका पाकर फरार हो गए हैं।


Exit mobile version