07/06/2021
पंतनगर टीडीसी कर्मी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

रुद्रपुर। पंतनगर नगला रेलवे स्टेशन से सटे माल गोदाम के पास देर रात रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को रुद्रपुर भेज दिया। नगला स्थित टीडीसी के बीज विधायन संयत्र का श्रमिक इंद्र जीत(46) पुत्र राम रूप सितारगंज लौका निवासी शनिवार को जवाहरनगर काम से गया था। लौटते समय रेलवे लाइन किनारे-किनारे आते समय वह पंतनगर रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के पास रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पंतनगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को रुद्रपुर भेजा। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।