पंतनगर में आज से चार दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला
रुद्रपुर। पंतनगर में 111वां चार दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार सुबह 11 बजे होगा। मेले का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान आयोग के अध्यक्ष राजपाल सिंह व देहरादून के प्रगतिशील किसान परमवीर सिंह सिरोही संयुक्त रूप से करेंगे। निदेशक संचार डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि मेले का विधिवत शुभारंभ गांधी हॉल में होगा। इससे पूर्व अनुसंधान केंद्रों पर लगी प्रदर्शनी, कृषि सूचना केंद्रों, आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी, उन्नतशील बीज पौधों की बिक्री स्टॉलों, कृषि उद्योग प्रदर्शनी एवं डॉक्यूमेंट्री शो का अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 का ध्यान रखते हुए मेले में रात्रि विश्राम की बहुत सीमित व्यवस्था की गई है। वहीं गांधी हाल में होने वाले पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित किए गए हैं तथा लोगों को अपने साथ सैनिटाइजर व मास्क पहन कर आने की हिदायत दी गई है।
मेले में कब क्या होगा-
– फल फूल सागभाजी एवं परिरक्षित पदार्थों की प्रदर्शनी व प्रतियोगिता मेला प्रांगण में 24 व 25 मार्च को।
– शंकर बच्चियों की नीलामी शैक्षणिक डेयरी फार्म नगला में अपराह्न 2 बजे से 25 मार्च को होगी।
– मत्स्य उत्पादन प्रदर्शनी व प्रतियोगिता 25 मार्च को अपराह्न 3 बजे होगी।
– पशु प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता गाय भैंस पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय 26 मार्च को पूर्वाह्न 10 बजे से होगा।
– डॉक्यूमेंट्री शो 24 से 26 मार्च तक।
– समापन एवं पुरस्कार वितरण 27 मार्च को गांधी हॉल में अपराह्न 3 बजे होगा।