कोविड 19 पर शोध हेतु आयुष मंत्रालय ने किया बाल वैज्ञानिकों को आमंत्रित
रुद्रपुर। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कोविड 19 पर शोध के लिए सिटी कान्वेंट स्कूल के बाल वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया है। सिटी कान्वेंट स्कूल के एमडी प्रवीण उपाध्याय और प्रधानाचार्य रामयश के नेतृत्व में स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड 19 के शोध कार्य को पूर्ण करने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित राजकीय प्रयोगशाला और शोधकर्ताओं को शोध कार्य पूर्ण करने के लिए आग्रह पत्र भेजा था। स्कूल के बाल वैज्ञानिकों द्वारा बताए तथ्यों के अनुसार प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले तत्वों के रासायनिक गुण कोविड 19 को खत्म करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शोध कार्य मे लिए गए तत्वों के गुणों को विभिन्न बड़ी प्रयोगशालाओं में उल्लेख किया गया है। स्कूल प्रबंधन ने इस शोध के लिए उनके बाल वैज्ञानिकों की टीम को भारत सरकार की राजकीय प्रयोगशाला में आमंत्रित किया जाने पर कहा कि इससे बाल वैज्ञानिकों की टीम का मनोबल बढ़ेगा और इस महामारी से निपटने के लिए किए गए शोध से समाज का भला होगा।