पंतनगर के निष्कासित 45 लेखा कर्मियों का अनशन स्थगित

रुद्रपुर। पंत विवि से निकाले गए बाह्य सेवादाता सहायक लेखा कर्मियों का विश्वविद्यालय परिसर में सामूहिक रूप से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की मध्यस्थता में कुलपति से हुई वार्ता के बाद स्थगित हो गया है। पूर्व विधायक शुक्ला ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका धरना स्थगित कराया। मंगलवार को सीएम धामी के हेलीकाप्टर की आपातकालीन लैंडिंग के दौरान पूर्व विधायक शुक्ला ने उनसे मुलाकात की और सहायक लेखाकर्मियों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिस पर उपस्थित कुलपति को पूर्व विधायक शुक्ला के साथ बैठकर इस मामले का निस्तारण करने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय में सहायक लेखाकारों की भर्ती होने के बाद से उन पदों पर बाह्य सेवादाता के माध्यम से कार्यरत कर्मियों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निकाले जाने पर सहायक लेखा कर्मियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। पूर्व विधायक शुक्ला ने उनकी समस्याओं को सुनकर उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ कुलपति कार्यालय पहुंचकर कुलपति व वित्त नियंत्रक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर समस्या के समाधान के लिए मंथन किया। सहायक लेखाकारों के समकक्ष रिक्त पदों पर निकाले गए सभी बाह्य सेवादाताओं को समायोजित करने की मांग की। कार्यवाहक कुलपति डॉ. एके शुक्ला मामले में एक सप्ताह के भीतर सकारात्मक समाधान निकालने के आश्वासन के बाद पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आंदोलनरत लेखा कर्मियों को जूस पिलाकर उनका धरना स्थगित करवा दिया। इस दौरान दुर्गेश कुमार, विनोद कुमार, जीवन सिंह नेगी, नवीन चंद्र जोशी, सुरेंद्र कुमार, शुभम कुमार समेत दर्जनों लिखा कर्मी मौजूद रहे।