तराई में चरस सप्लाई करने का आरोपी लोहाघाट से गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और चम्पावत पुलिस की संयुक्त टीम ने तराई में चरस सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक किलो 362 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गुरुवार को एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप ने बताया कि उत्तराखंड में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए एएनटीएफ की ओर से ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान चलाया गया। इसके तहत टीम को लोहाघाट से तराई में चरस सप्लाई होने की सूचना मिली। वहीं एएनटीएफ और थाना लोहाघाट पुलिस की संयुक्त टीम ने ललुआ पानी रोड खेतीखान के पास से आरोपी गढ़कोट चम्पावत निवासी मुकेश चंद्र सेल्ला पुत्र कृष्णानंद सेल्ला को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो 362 ग्राम चरस बरामद हुई। एएनटीएफ सब इंस्पेक्टर विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि आरोपी कई सालों से चरस की सप्लाई कर रहा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चरस अपने गांव से खरीद कर काठगोदाम, हल्द्वानी, यूएस नगर सहित अन्य मैदानी क्षेत्र में बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


Exit mobile version