पंखे के उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में आग से नुकसान

हरिद्वार। पंखे के उपकरण बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लगने से कई लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। चार दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया अग्निकांड की वजह शार्ट सर्किंट बताई जा रही है। बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक्सीलेंट कोटिंग्स फैक्ट्री है। फैक्ट्री में छत के पंखे के अंदर लगने वाले उपकरण बनाए जाते हैं। रविवार को नाइट शिफ्ट में काम चल रहा था। इसी दौरान प्रथम तल पर पेंट सेक्शन में ब्लोवर से आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कर्मचारियों ने आग पर काबू पाना चाहा लेकिन असफल रहे। इधर, आग फैलती चली गई। आग लगने की सूचना दमकल महकमे को दी गई। सूचना मिलने पर आनन फानन में अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह राणा की अगुवाई में मायापुर फायर स्टेशन से दो वाहन मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग के विकराल रूप को देखकर फायर स्टेशन सिडकुल से दो दमकल वाहन बुला लिए गए।  दमकल वाहन में पानी खत्म होने के बाद समीप के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट से पानी लिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक कई लाख रुपये का सामान जलकर स्वाहा हो चुका था। एफएसओ प्रताप सिंह राणा ने बताया कि गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। नुकसान के संबंध में कंपनी प्रबंधन को जानकारी देने को कहा गया है। संभवत शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।


Exit mobile version