दिल्ली के युवकों ने किया हंगामा

हरिद्वार। दिल्ली के कुछ युवकों ने हरिद्वार में मंगलवार को दबंगई दिखाई और पुलिस के सामने ही हंगामा किया। जबकि इससे पहले युवक व्यापारियों से भिड़ गए। उधर पुलिस शाम को युवकों को बिना कार्रवाई के छोडऩे की तैयारी में थी। दरअसल मंगलवार को कुछ युवक बिना कमीज और मास्क पहने बाइक पर सवार होकर अपर रोड की ओर आ रहे थे। तभी व्यापारियों ने उनसे इस तरह आने का कारण पूछ लिया। इसी बात को लेकर युवकों और कुछ व्यापारी में नोकझोंक हो गई। युवक उस समय तो मौके से चले गए, लेकिन कुछ ही देर में अपने कई साथियों को लेकर दुकान पर आ गए। युवकों ने दबंगई दिखानी शुरू कर दी। बाजार में हंगामा शुरू हो गया। तभी सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजेश शाह, हरकी पैड़ी अरविंद रतूड़ी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दिल्ली के युवकों को कोतवाली ले आई। जहां पुलिस ने उनसे पूछताछ की। युवकों का कहना था कि उनके कपड़े चोरी हो गए थे। जिस कारण वह बिना कमीज के आ रहे थे। उधर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि युवकों से जानकारी जुटाई जा रही है।


Exit mobile version