पनिउडियार में पड़ रही सीवर लाईन के संतोषजनक कार्य की मांग को लेकर जल निगम कार्यालय पहुंचे स्थानीय लोग

अल्मोड़ा। आज लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू और मोहल्ला पन्याउडियार के निवासी मोहल्ला पन्याउडियार में पड़ रही सीवर लाइन कार्य के संबंध में जल निगम कार्यालय पहुंचे। वहां पर संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता के मीटिंग में होने के कारण उनसे फोन पर वार्ता हुई और अधिशासी अभियंता द्वारा अपर सहायक अभियंता दीपक जोशी को वहां पर भेजा गया। मोहल्ला वासियों द्वारा दीपक जोशी को सीवर लाइन निर्माण में हो रही अनियमितताओं के बारे में अवगत कराया गया। अपर सहायक अभियंता द्वारा वहां पर तत्काल से ठेकेदार को बुलाकर उसको दिशा निर्देश दिए गए।अपर सहायक अभियंता ने बताया कि सीवर लाइन का निर्माण कार्य यथाशीघ्र किया जाएगा। साथ ही साथ सीवर के चेंबर को भी ठीक कराया जाएगा तथा मिट्टी को तत्काल रूप से हटाया भी जा रहा है। क्षेत्रीय जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने देंगे। यह आश्वासन क्षेत्र की जनता को संबंधित अपर सहायक अभियंता दीपक जोशी द्वारा दिया गया। आज मुलाकात करने वालों मे लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू, कैलाश गुरुरानी, अमरजीत सिंह भाकुनी, सतीश लोहनी, राजेंद्र प्रसाद पंत, बी.पी.डंगवाल, जगदीश चंद्र जोशी, जवाहर सिंह बिष्ट, जीवन किरोला, आनंद बल्लभ जोशी आदि उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version