आर्यन छात्र संगठन ने फूंका स्वास्थ्य विभाग का पुतला

अल्मोड़ा। आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा ने स्वास्थ्य विभाग का पुतला फूंका और बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा मे स्वास्थ्य सेवाएं बद से बदतर होती जा रही हैं और कोई भी उसकी सुध लेने को तैयार नहीं है। छात्र नेता गिरीश चंद्र पांडेय ने कहा कि लगातार हमारे परिसर के कई छात्र छात्राओं को भी इन बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का सामना करना पड़ा है। कल टाटिक सड़क दुर्घटना के बाद जब कुछ स्कूली बच्चों को हल्द्वानी रेफर किया गया तो एम्बुलेंस को धक्का मारकर शुरू करना पड़ा इससे ये पता लगता है कि हमारी स्वास्थ्य सेवाएं कितनी गर्त में है। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं में अगर सुधार नहीं हुआ तो आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा। कार्यक्रम में छात्रसंघ महासचिव गौरव भण्डारी, गिरीश चन्द्र पांडेय, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अभिषेक बनौला, निशान्त पांडेय, राहुल फुलारा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version