09/11/2021
पानी की समस्या को लेकर दिया एसडीएम को ज्ञापन
चम्पावत। पाटी में मंगलवार को न्यु कलौनी के लोगों द्वारा पानी समस्या को एसडीएम रिकू बिष्ट को ज्ञापन दिया,शीघ्र मांग पूर्ण न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। पाटी के न्यु कलौनी ने लोगों ने कहा कुछ परिवारों को छः माह से पानी की बूंद नहीं टपकी है,इसी लाइन के नीचे वालों को भरपूर मात्रा में पानी मिल रहा है। नलों में पानी न आने से उन्हें अन्य नलों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। लोगों ने कहा कि इस संबंध में विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों को अवगत करा दिया है पर कोई अमल नहीं कर रहा है। ज्ञापन देने व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश पचौली रंजना देवी, देवकी देवी, प्रेमा देवी,मंजू गहतोड़ी, महेश चंद्र,प्रहलाद सिंह लड़वाल ने कहा कि यदि तीन दिन के अंदर पानी की सप्लाई ठीक नहीं हुई तो आन्दोलन के लिए बाध्य होगे।