17/04/2022
पूर्णागिरि धाम में सरकारी मेले की रौनक फीकी हुई
चम्पावत। पूर्णागिरि में मेला धीमा होने के बाद श्रद्धालुओं की आमद काफी हद तक घट गई है। जिस कारण पुजारियों के चेहरे मायूस हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यूपी के गेहूं कटाई के चलते श्रद्धालु माता के दर्शन को नहीं आ पा रहे हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. किशन तिवारी ने बताया कि बीते एक दो दिनों से मेला कम हो गया है। बताया कि सरकारी मेले की मियाद एक से डेढ़ माह ही होती है। जिसके बाद भीड़ छंट जाती है। उन्होंने कहा कि मुश्किल से इस समय दो से तीन हजार श्रद्धालु माता के दर्शन को पूर्णागिरि पहुंच रहे हैं। मेला कम होने से पूर्णागिरि मार्ग में रौनक कम हो गई है। पूर्व मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडेय ने बताया कि वीकेंड पर माता के दर्शन को भक्त अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान पर्याप्त हैं।